रायपुर- ध्रुव मिश्रा
विजयदशमी उत्सव विवेकानंद नगर के टैगोर नगर मधुबन उद्यान क्षेत्र के प्रांगण में मनाया गया. शासन द्वारा कोरोना को देखते हुए लागू की गई गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम संपन्न हुआ
जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री सुनील कुलकर्णी (अखिल भारतीय शारीरिक शिक्षण प्रमुख) ,मुख्य अतिथि के रुप में श्री के.सी नहलानी (समाजसेवी)और विवेकानंद नगर के अशोक शेष (संघचालक) उपस्थित रहे।स्वयंसेवकों के द्वारा शस्त्र पूजन के उपरांत ,अमृत वचन ,एकल गीत का प्रदर्शन किया गया। श्री सुनील कुलकर्णी सम्बोधन में कहा कि हमने किसी भी धर्म, सभ्यता व संस्कृति को नष्ट करने का प्रयास नहीं कियाऔर ना ही किसी पे अपनी सभ्यता, संस्कृति, को थोपने का प्रयास नहीं किया.. हमने हमेशा अन्य धर्मों का आदर किया।
संबोधन में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की कविता यदि धधक उठे जल,थल,अम्बर, जड़ चेतन तो कैसा विस्मय,हिन्दू तन मन हिन्दू जीवन, रग रग हिन्दू मेरा परिचय।।का भी जिक्र किया साथ ही कहा कि दुनिया को सद्भाव व प्रेम से ही जीता जा सकता है