रायपुर के जयस्तम्भ चौक पर शहीद वीर नारायण सिंह जी की विशाल आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा

आज बलौदाबाजार जिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10 दिसंबर शहीद वीरनारायण सिंह के शहादत दिवस पर आज सोनाखान (जिला बलौदाबाजार) पहुंचकर कर शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतन्त्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। छत्तीसगढ़ महतारी के सच्चे सपूत शहीद वीर नारायण सिंह ने अंग्रेजों से लोहा लेते हुये 10 दिसम्बर 1857 रायपुर के जयस्तंभ चौक पर फाँसी देकर तोफ से जला दिया गया शहीद वीरनारायण सिंह को वीरगति को प्राप्त हुए है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के जयस्तम्भ चौक पर शहीद वीर नारायण सिंह जी की विशाल आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की आज यहां सोनाखान में श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए की है।
मुख्यमंत्री ने शहीद वीरनारायण सिंह की मातृभूमि सोनाखान को तहसील बनाने की घोषणा भी की है।
वीर नारायण सिंह को अंग्रेज़ सरकार द्वारा जयस्तम्भ चौक पर सार्वजनिक रूप से 10 दिसंबर 1857 को फांसी दी गई थी। समारोह की अध्यक्षता आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने की। विशेष अतिथि के रूप में उद्योग मंत्री कवासी लखमा शामिल हुए। इस अवसर पर संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, सुश्री शकुंतला साहू, पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, कलेक्टर सुनील जैन, एसपी दीपक झा उपस्थित थे।