छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
रायगढ़ के कर्नल विपल्व त्रिपाठी व उसकी पत्नी,सहित 5 वर्ष का बेटा आतंकी हमले हुए शहीद, परिवार के घर पर उमड़ा लोगों का हुजूम….

रायपुर, रायगढ़ के लाल हुआ शहीद, कर्नल विपल्व त्रिपाठी व उसकी पत्नी, 5 वर्ष का बेटा सहित 7 हुए शहीद, कर्नल विप्लव त्रिपाठी 46 असम राइफल में थे पदस्थ,
उग्रवादियों ने घात लगा कर किया हमला, चुराचांदपुर के सिंघट के पास उग्रवादियों ने किया हमला, शहीद परिवार के घर उमड़ा लोगों का हुजूम,
जिले सहित प्रदेश में शोक की लहर,