
प्रतापपपुर – प्रतापपुर विकासखंड के विभिन्न ग्रामों मे राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम अचानक सघन दौरा सुर्खीयों मे आ गया है राजनीतिक गलियारों मे इसे 2023 के विधानसभा सभा के चुनाव के तैयारियां के हिसाब से देखा जा रहा है ज्ञात हो की कल राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम माँ समलेश्वरी की पावन धारा प्रतापपुर में डॉ0 श्यामा प्रसाद जी की जन्मदिवस मानने कार्यक्रम मे शामिल हुए कार्यक्रम के बाद मीडिया से विशेष वार्ता में नेताम जी ने कांग्रेस के शासन काल मे हो रहे गरीब किसानों के साथ ठगी की बात कही और प्रतापपुर से चन्दोरा में मिलाने वाली रोड को सही करने की बात कही । कार्य पूर्ण नही होने पर चक्काजाम कर आंदोलन की भी बात कही गई और भारत माता के जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया