रात का उल्लू गिरफ्तार रात में जबरदस्ती ट्रक लूट करने वाला आरोपी किया गया गिरफ्तार……..

तिल्दा नेवरा प्रार्थी ट्रक चालक राजेंद्र प्रसाद साहू निवासी जिला सीधी मध्य प्रदेश का रायगढ़ से संभव स्पंज आयरन ग्राम सरोरा में ढोला चार (कोयला) लेकर आया था ट्रक खराब हो जाने से ट्रक को बनवाकर तिल्दा पेट्रोल पंप के पास ट्रक को रोड किनारे खड़ी कर खाना खाकर सो गया था कि दिनांक 22/09/2021 के रात्रि लगभग 01:30 बजे एक व्यक्ति ट्रक का दरवाजा खटखटा कर बोला कि एक बैटरी दे दो 2000/- रूपये दूंगा, चारों टायर दे दो 10000/- रूपये दूंगा कहने पर प्रार्थी द्वारा मना करने पर वह व्यक्ति कोयला को मैं जहां बोलूंगा वहां खाली कर देना। मैं 30000/- रूपये दूंगा फिर प्रार्थी द्वारा मना करने पर वह व्यक्ति की ट्रक में रखा डीजल गेज को निकालकर प्रार्थी के साथ गाली गलौच मारपीट करते हुए ट्रक में तोड़फोड़ कर डीजल लेकर आता हूं ट्रक को जलाऊंगा कहते हुए चला गया
तब प्रार्थी ट्रक को मिशन अस्पताल रोड किनारे होटल के सामने खड़ा किया था सुबह 4:00 बजे होटल खुलने के कुछ देर पश्चात वही व्यक्ति आया और प्रार्थी को ट्रक से नीचे उतरने बोला तो वह नहीं उतरा वह व्यक्ति गाली गलौज करते हुए होटल वाले का मोटरसाइकिल लेकर चला गया तब प्रार्थी ने होटल वाले से पूछा तो उस व्यक्ति का नाम राजू अग्रवाल बताया फिर प्रार्थी ट्रक को लेकर संभव स्पंज आयरन के पास खड़ी किया था कि राजू अग्रवाल एक व्यक्ति को लेकर आया और राजू अग्रवाल प्रार्थी के साथ मारपीट करते हुए प्रार्थी के जेब में रखे आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस
पैन कार्ड एवं ट्रक की चाबी छीन लिया तथा राजू अग्रवाल के साथ आया व्यक्ति ट्रक लेकर चला गया एवं राजू अग्रवाल अपने मोटरसाइकिल में ट्रक के आगे आगे चला गया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर राजू अग्रवाल को पुलिस अभिरक्षा में लेकर आरोपी द्वारा 14 चक्का ट्रक क्रमांक CG 04 M 2983 तथा मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक CG 04 LR 6621 को आरोपी के कब्जे से मशरूका करीबन 32 लाख रुपये जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने एवं पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है उपरोक्त कार्यवाही निरीक्षक शरद चन्द्रा,सहायक उप निरीक्षक रमेश शर्मा आरक्षक गोपी कुंभकार, तरूण वर्मा, महेन्द्र, संदीप के द्वारा किया गया है। उपरोक्त अधिकारी/कर्मचारी के द्वारा लूट कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से बड़ी मेहनत व लगन से चंद घंटे में आरोपी से लूट की मशरुका बरामद करने व आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की गई है।