राजीव भवन में चल रहे मरवाही कांग्रेस उप चुनाव समिति की बैठक खत्म, सोनिया गांधी के निर्णय के बाद , एक-दो दिन के अंदर होगा नामों का एलान।
रायपुर । राजीव भवन में चल रहे मरवाही उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन करने कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है छत्तीसगढ़ की मरवाही विधानसभा सीट में होने वाले उपचुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , मंत्री शिव डहरिया, कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और धनेंद्र साहू के साथ बंद कमरे में बैठक हुई । इस बैठक में मरवाही विधानसभा के उम्मीदवार तय किए गए। चुनाव समिति ने जिन नामों को तय किया उनमें डॉक्टर के के ध्रुव, अजीत श्याम, गुलाब सिंह, प्रमोद परस्ते शामिल हैं। इन नामों को अब दिल्ली भेजा जा रहा है। अब कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी इन नामों पर आखिरी मुहर लगाएंगी। तो एक-दो दिन के अंदर नामों का ऐलान कर दिया जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस सीट से डॉक्टर के के ध्रुव को ही अंतिम तौर पर चुनाव लड़ने की चर्चा तेज है । हालांकि मोहर अब दिल्ली से लगेगी और तय होगा कांग्रेस पार्टी की तरफ से मरवाही विधानसभा का चेहरा।