छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबरहेल्थ
राजधानी रायपुर में बढ़ते कोरोना कों लेकर स्वास्थ्य मंत्री,क़ृषि मंत्री रायपुर कलेक्टर एसपी समेत अन्य आला अधिकारी बैठक में निर्णय लिया रायपुर में फिरहाल पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगाया जायेगा |

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है । इसको लेकर आज स्वास्थ्य मंत्री और कृषि मंत्री ने रायपुर जिले के एसपी कलेक्टर के साथ आला अधिकारियों की बैठक ली और बैठक में निर्णय लिया गया कि राजधानी रायपुर में फिलहाल पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा ।बैठक में निर्णय लिया गया कि दुकानें कब तक खोली जाएंगे इसको लेकर जिला प्रशासन जल्द ही गाइडलाइन जारी करेगा । बैठक के बाद कहा गया है कि अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी ।लगातार स्वास्थ्य मंत्री कोरोना के बढ़ते आंकड़ों पर नजर बनाए है । ऐसे में यही कहा जा सकता है कि जिस हिसाब से रायपुर में मामले बढ़े है, उसके बाद आज की बड़ी बैठक में सभी बिंदुओं पर चर्चा हुई है और निर्णय यहीं लिया गया है कि फिलहाल पूर्ण लॉकडाउन रायपुर में नहीं होगा|