युवाओं के सुनहरे भविष्य को समर्पित यह बजट:-कीर्तन मीनपाल

युवाओं के सुनहरे भविष्य को समर्पित यह बजट:-कीर्तन मीनपाल
धमतरी – भाजयुमो के शासकीय स्वाध्याय योजना के प्रदेश संयोजक कीर्तन मीनपाल ने कहा कि केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा जारी बजट निश्चित रूप से आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने वाला बजट है केंद्र सरकार द्वारा इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान में रखते हुए सर्वव्यापी बजट पेश किया गया है। यह बजट किसानों, महिलाओं और युवाओं को मजबूत बनाने वाला बजट है। यह बजट देश के सुनहरे भविष्य के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। प्रधान मंत्री जी के महत्वकांक्षी योजना पीएम आवाज ग्रामीण और शहरी आवास योजना के लाभार्थियों के रूप में पहचान कर 2022 -23 में 80 लाख मकानों का निर्माण पूरा किया जाएगा। इसके अलावा 2022 23 में 3.8 करोड़ घरों को, हर घर नल जल योजना से जोड़ा जाएगा। इसके लिए 60 हजार करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। सरकार ने अभी तक इस योजना के तहत करोड़ घरों में नल जल योजना के तहत स्वच्छ जल पहुंचाया है निश्चितरूप से इस योजना से जरूरतमंदों को लाभ मिलेगा। अगर हम इस बजट में युवाओं की बात करें तो युवाओं के लिए 60 लाख नई नौकरियां आत्मनिर्भर भारत एवं मेक इन इंडिया के तहत सृजित की जाएंगी। पांच प्रमुख नदियों को जोड़ा जाएगा। महिला सशक्तिकरण के लिए तीन नई योजनाएं लाई जाएंगी। दिव्यांग के माता-पिता को टैक्स में छूट प्रदान करने का यह निर्णय निश्चित रूप से नरेंद्र मोदी सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है। जैविक खेती को बढ़ावा देना बहुत ही सराहनीय कदम है रासायनिक खेती के कारण हमारे स्वास्थ्य को बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है जिसका परिणाम हो कि आज अनेक प्रकार की बीमारियों से लोग जुड़े हुए हैं जबकि जैविक खेती से हमें शुद्ध और पौष्टिक आहार मिलेगा और साथ ही साथ जमीन की उर्वरा शक्ति लंबे समय तक बरकरार रहेगी ।कुल मिलाकर यह बजट किसानों ,महिलाओं तथा युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जो बहुत ही प्रशंसनीय और आने वाले 25 साल की बुनियाद का बजट है जो देश के भविष्य को और सुनहरा बनाने वाला है जिस प्रकार से वर्तमान में केंद्र की जन कल्याणकारी योजना का लाभ सीधे रूप से आम जनमानस तक पहुंच रहा है।उसी प्रकार आज के प्रस्तुत बजट से आने वाले समय में देश के आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा