छत्तीसगढ़
युवक कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय टेकाम 67 वाँ जन्मदिन 67 केक के साथ बनाया यादगार

प्रतापपुर – स्थानीय विधायक और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह का 14 सितंबर को 67 वाँ जन्मदिन था युकाईयो ने 67 केक काटकर ऐतिहासिक बनाया यूथ कांग्रेस के निशांक शुक्ला व युथ कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष अनूप गुप्ता के नेतृत्व मे यह कार्यक्रम हुवा उन्होंने बताया कि वे हमारे लिए आदर्श है और प्रतापपुर क्षेत्र के विकास पुरुष हैं इसलिए हम उनके सम्मान में 67 केक के साथ उनका जन्म दिन मनाएं जो स्वयं उनके द्वारा ही काटा गया मंत्री टेकाम इस कार्यक्रम मे सहपरिवार पधारे थे उन्होंने बताया की यह व्यवस्था उनके यूथ कांग्रेस के साथियों में सहयोग से की जा रही है इस दौरान नगर पंचायत जरही के उपाध्यक्ष व युंका नेता प्रेम राजवाडे ईमरान अंसारी हसनैन खान अमित मंजुर अंसारी अकाश कुमार फिरोज तनवीर अंसारी आदी युवक कांग्रेस के नेतागण उपस्थित थे