छत्तीसगढ़
मूचनार के इंद्रावती नदी में डूबे शिक्षक की दो दिन के बाद बड़े करका घाट में बहते हुए मिली शव

मुचनार के इंद्रावती नदी में पिकनिक मनाने गए दंतेवाड़ा केंद्रीय विद्यालय स्टाफ के दो शिक्षक नदी में बह गए थे जिसमे से एक को बचा लिया गया था और दूसरा लापता था जिसकी तलाश लगातार जारी थी जिसे आज सुबह ग्रामीणों के द्वारा बड़े करका घाट में बहता हुआ देखा गया और बारसूर पुलिस को सूचना दिया गया जिसे एसडीआरएफ की टीम ने नदी से बहार निकाल लिया और सीधे पीएम के लिए भेजा गया.
मूचनार से बड़े करका की दूरी लगभग 4 से 5 किलोमीटर की दूरी पर है लिहाजा अंदाजन तेज बहाव के कारण शिक्षक का शव तेज बहाव के साथ इतनी दूर बह गई होगी फ़िलहाल शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है ।