
रायपुर, छत्तीसगढ़। देश में कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में 45 से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा हैं। वहीं दूसरी ओर अब 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी वैक्सीनेशन में शमिल किए जाने की भी मांग उठने लगी।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया के जरिए ट्वीट कर पीएम मोदी से अनुरोध किया है कोरोना वैक्सीनेशन की न्यूनतम उम्र 18 साल निर्धारित किया जाए।
सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि अब जबकि कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, तो हमेशा की तरह भविष्य में आने वाली चुनौतियों के प्रबंधन हेतु हमारे युवा देश की युवा पीढ़ी तैयार रहे, ऐसा हम सब सोचते हैं। इसलिए आवश्यक है कि वैक्सिनेशन की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष निर्धारित की जाए। पीएम नरेंद्र मोदी सादर अनुरोध।
CM भूपेश बघेल ने किया ट्वीट
अब जबकि कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, तो हमेशा की तरह भविष्य में आने वाली चुनौतियों के प्रबंधन हेतु हमारे युवा देश की युवा पीढ़ी तैयार रहे, ऐसा हम सब सोचते हैं।
इसलिए आवश्यक है कि वैक्सिनेशन की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष निर्धारित की जाए।@PMOIndia @narendramodi जी से सादर अनुरोध।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 8, 2021