गरियाबंद:- गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मुखबिर के शक में नक्सलियो ने ग्रामीण की हत्या कर दी गई है। पूरा मामला अमलीपदर थाना क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिला के अमलीपदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ख़रीपदर में ग्रामीण की हत्या कर लाश को सड़क किनारे फेंका है। वहीं पास में एक पर्चा भी चस्पा किया है। जिसमें मुखबीरी के शक में हत्या की बात कही गई है।
Read More: छत्तीसगढ़ में योग्य व्यक्ति की कमी नहीं, बस योग्य बनने नहीं दिया जा रहा: अमित बघेल
ग्रामीण रामदेर को पुलिस मुखबीरी के आरोप मे भकपा माओवादी और जनता विरोधी काम के लिए मौत के घाट उतार दिया गया उस पर आरोप लगाया है कि फरवरी 2023 में नक्सलियों के डेरा के ऊपर पुलिस का घेराव करवाया था 200 से ज्यादा पुलिस के साथ नक्सलियों को खत्म करने के लिए योजना बना कर आए थे इसके साथ 5 6 और मुखबिर थे लेकिन रामदेर मुख्य था यह पार्टी और जनता के विरोध में काम कर रहा था एक बार इसे जन अदालत में समझाया था, लेकिन नहीं सुधरा इसलिए अंतिम में इसको भाकपा माओवादी उदंती एरिया कमेटी की ओर से मौत का सजा दिया गया है, उसके साथ जो और पुलिस मुखबिरी कर रहें उन को चेतावनी दिया जाता है कि अगर पार्टी और जनता के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेंगे तो उनको भी मौत की सजा मिलेगी पुलिस मुखबिरी करने वालों को मौत की सजा दिया जाता है।


पुलिस मामले की विवेचना कर लाश का पी एम बाद शव को उनके परिजन के सुपर्द कर मामले के जांच में जुटी हुई है।एसडीओपी अनुज गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के शरीर में बाहरी चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. ऐसा लगता है कि रस्सी से गला घोंटा गया होगा,फिलहाल शव के पीएम के बाद ही कारण स्प्ष्ट हो सकेगा. मामले में अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. एसडीओपी ने कहा कि ओड़िशा-सीमावर्ती इलाकों में नक्सली मूवमेंट है. जिले में लगातार सर्चिंग किया जा रहा है.
ख़बरें और भी…
- ट्रेन स्टॉपेज और स्टेशन की मांग पर उग्र आंदोलन, महिलाओं संग पटरी पर बैठे हजारों ग्रामीण…
- दूषित पानी बना मौत का कारण! इंदौर में 29वीं मौत के बाद सड़क पर उतरे परिजन, HC सख्त…
- चलती ट्रेन के टॉयलेट में कपल के लंबे समय तक बंद रहने का वीडियो वायरल, 1 मिनट 42 सेकंड की क्लिप ने सोशल मीडिया पर मचाया हंगामा…
- रायपुर एयरपोर्ट पर बड़ी कामयाबी: दिल्ली से आई इंडिगो फ्लाइट में सफर कर रहा ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 270 ग्राम कोकीन बरामद, करोड़ों की कीमत आंकी गई…
- बिलासपुर में सिविल लाइन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चार बड़ी चोरी की वारदातों का खुलासा, 4 शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी बरामद…






