छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
महंगाई में बड़ा झटका, बसों में सफर के लिए अब देना होगा आपके जेब से 25℅ ज्यादा किराया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी सहमति।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब बसों का सफर महंगा हो जाएगा। राज्य सरकार और ट्रांसपोर्टरों के बीच हुई बातचीत के बाद 25 फीसदी यात्री किराया बढ़ाने की सहमति बन गई है। डीजल के दामों में बढ़ोतरी को देखते हुए बस संचालक लगातार यात्री किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने चरणबद्ध आंदोलन भी किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ यातायात संघ के पदाधिकारियों के बीच हुई बातचीत में बस संचालक 40 फीसदी यात्रा किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे। लेकिन कोरोना काल में लोगों की दिक्कत को देखते हुए सरकार ने इतना ज्यादा किराया बढ़ाने पर सहमति नहीं दी। आखिरकार बीच का रास्ता निकालते हुए 25 फीसदी किराया बढ़ाने पर दोनों पक्ष राजी हो गए। अब ये प्रस्ताव कैबिनेट में पास होगा और वित्त विभाग से नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।