रायपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायपुर ने आज फिर एक बार आरटीई के 74 लाख रुपय ग़बन करने वाले रायपुर के पूर्व डीईओ जीआर चंद्राकर के ऊपर कार्यवाही की माँग को लेकर डीईओ कार्यालय का घेराव किया अभाविप के सेकडो कार्यकर्ता हाथों में नोट लेकर पहुँचें और नोट को डीईओ ओफिस के सामने रखकर प्रदर्शन किया
अभाविप ने ज़िला प्रशाशन व वर्तमान डीईओ पर मामले को दबाने का आरोप लगाया अभाविप के कार्यकर्ताओं ने दोषियों पर एफआइआर की माँग की और एफआइआर ना होने पर स्कूल शिक्षा मंत्री के निवास के घेराव की चेतावनी दी अभाविप ने पहले भी ज्ञापन के माध्यम से कार्यवाही की माँग की थी पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुयी जिसके विरोध में आज एबीवीपी ने नोटो के साथ प्रदर्शन किया.
अभाविप के कार्यकर्ताओं ने कहा की जब तक एफआइआर नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगी।