भाजपा मुख्यालय में प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू,प्रदेश के घर घर तक पहुचाया जाएगा सरकार के 2 सालों की योजनाओं की नाकामियों को। इस मुद्दे पर रहेगा ज्यादा फोकस।
सोनु साहू रायपुर :- छत्तीसगढ़ भाजपा का भूपेश सरकार के विरोध में बड़ा प्लान बन रहा है जिसको लेकर आज सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक वर्चुअल बैठक चल रही है। केंद्र सरकार की अगुवाई में भाजपा मुख्यालय में प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित राष्ट्रीय संगठन महामंत्री BL संतोष, सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह भी वर्चुअल कार्यकारिणी बैठक में जुड़ें हैं।
साथ ही छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के सभी बड़े नेता वर्चुअल बैठक में जुडे है। सरकार के 2 सालों की योजनाओं की नाकामियों को प्रदेश के घर घर तक पहुंचाने के विषय में चर्चा होगी।भूपेश सरकार की वादाखिलाफी पर भी विशेष रणनीति भी बनाई जा रही है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय सहित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सरोज पांडेय, राम विचार नेताम, बृजमोहन अग्रवाल, नारायण चंदेल समेत वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी भी उपस्थित हैं।