नवापारा राजिम। नवापारा नगर में आज 2 अक्टूबर के दिन भाजपाइयों ने पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू के नेतृत्व में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई . इस अवसर पर श्री साहू और भाजपा कार्यकर्ता नगर के गांधी चौक पहुंचे और वहां स्थापित महात्मा गांधी,शास्त्री जी व पंडित सुंदर लाल शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण पर उन्हें अपनी श्रधांजलि दी . उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री साहू ने कहा कि जय जवान जय किसान के प्रणेता स्वर्गीय शास्त्री जी देश की आजादी और स्वतंत्र भारत को एक नई दिशा देने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है .श्री शास्त्री जी जैसे व्यक्तित्व अपने कर्मों के कारण युगों-युगों तक अमर रहते हैं . अपने सिद्धांतों और मूल्यों पर अटल रहने वाले श्री शास्त्री जी मृत्यु उपरांत भारत रत्न पाने वाले पहले व्यक्तित्व थे
. देश की वर्तमान और आने वाली पीढ़ी आजीवन उनकी ऋणी रहेगी . इस अवसर पर विजयदशमी के दिन पथ संचलन करने के लिए रूपरेखा बनाने के साथ-साथ अन्य आवश्यक चर्चा भी की गई . भाजयुमो प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन मंडल अध्यक्ष उमेश यादव प्रसन्न शर्मा परदेसी राम साहू अजीत चौधरी नवल साहू बॉबी चावला कैलाश तिवारी मुकुंद मेश्राम नागेंद्र वर्मा ईश्वरी देवांगन अनुज राजपूत वीरेंद्र साहू राजू रजक मुकेश निषाद मुस्ताक चेतन साहू मिथिलेश साहू गुहाराम साहू संजय साहू पवन बाढ़िया प्रतीक शर्मा अन्नपूर्णा देवांगन जन्नती साहू सरिता कंसारी किरण सोनी कार्यक्रम में आदि उपस्थित थे।