भष्ट्राचार का ऐसा निजाम की घटीया व बहा तटबंध निर्माण को ढकने मुरम का चादर ओढा दिया लोक निर्माण विभाग सुरजपुर कराया था रजघटा नाला मे घटीया तटबंध निर्माण…..

प्रतापपुर / नगर पंचायत प्रतापपुर के रजघटा नाला मे लोक निर्माण विभाग सूरजपुर द्वारा जोनल टेंडर करके तटबंध निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया था निर्माण इतना घटिया था कि पहली बरसात में तटबंध का आधा हिस्सा हो गया था जिसका खबर आरजे न्यूज़ प्रमुखता से उठाया था खबर के बाद कलेक्टर सूरजपुर में विभाग के अधिकारियों को फटकार भी लगाया था और कार्य तो फिर से करते हुए सुधार कार्य का निर्देश दिए थे
लेकिन विभाग के कर्मचारी कलेक्टर के आदेश को दरकिनार करते हुए नया निर्माण तो दूर भ्रष्टाचार को पाटने के लिए गड्ढे में 3-4 ट्रेक्टर मुरम डाल दिए मुख्य मार्ग के राजघट्टा नाला में तटबंध निर्माण को आखिर विभाग इतना अनदेखा क्यों कर रहा है कार्य में गुणवत्ता नहीं होने के कारण लोक निर्माण विभाग कई बार चर्चा में हुए चाहे वह लड़ाई 250 सीटर छात्रावास क्रेक बात करे या अन्य कार्यों की शासन से प्राप्त राशि का दुरुपयोग कर राशि का बंदरबांट किया जा रहा है जिसमें कब तक कार्रवाई होगा