कोरोनाछत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
ब्रेकिंग्:- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर कसा तंज ,कहा कि पढ़े लिखे युवा मनरेगा में मजदूरी करने मजबूर ।

ट्वीट किया – प्रदेश सरकार का रोजगार फार्मूला ! पढ़े लिखे युवा मनरेगा में मजदूरी करने मजबूर हैं , यह है नौकरी….?
कई युवा गोबर इकट्ठा करने में लगे हैं ,यह है नौकरी…. ?
सरकार ने शराब दुकान खोलकर कई युवाओं को शराबी बना दिया है ,यह है नौकरी….. ?
नौकरी मिली नहीं और बेरोजगारी दर कम हो गई, यह कैसा मजाक है!….
दूसरा ट्वीट – प्रदेश सरकार की हर योजना की यही कहानी आज शुरू कल खत्म , गोधन न्याय योजना का हश्र देखिए ! सरकार के पास गोठनों में काम करने वाली महिलाओं को वेतन देने के पैसे नहीं है ,गौठनों में तालाबंदी की नौबत है । यह सरकार प्रचार की जगह प्रयास करती तो योजनाओं का यह हाल नहीं होता ।