ब्रेकिंग बलौदाबाजार:भीषण सड़क हादसा बलौदाबाजार रायपुर जा रहे बस और कैप्सूल वाहन की भीषण टक्कर से 10 से अधिक लोग घायल

धनेश आडिल/पलारी
आज सुबह के दौरान पलारी नगर में भीषण सड़क हादसा हुआ बता दें की बलौदा बाजार से रायपुर जाने वाली मुख्य मार्ग में बलौदा बाजार तरफ से आ रही बस और रायपुर से बलौदाबाजार की तरफ जा रहे कॉप्सुल वाहन पलारी कॉलेज मोड़ के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। जिससे वाहनों के सामने की तरफ परखच्चे हो गए। वही बस में 30 लोग बैठे थे जिसमें से 10 से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गये। लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी भेज गया। कुछ लोग को बलौदा रेफर किया गया वही पलारी पुलिस द्वारा स्टेरिंग में फंसे ड्राइवर को जेसीबी द्वारा निकाला गया।
पलारी नगर परीक्षेत्र में लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं। पलारी में 3 दिनों में 4 सड़क हादसे हो चुके है। वही बलौदा बाजार से रायपुर जाने वाले मुख्य मार्ग हादसे का केंद्र बन चुका है। देखा जाय तो पलारी, खरतोरा, भैसा, खरोरा में लगातार सड़क हादसे हो रहे है। लेकिन इस ओर किसी तरह से शासन प्रशासन ध्यान नही दे रहे है।