
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली हुए रवाना।
राजनीतिक गलियारे में फिर चर्चा हुई गर्म।
हालाकि सिंहदेव के करीबियों का कहना निजी काम से गये दिल्ली।
पंजाब के बाद छत्तीसगढ़ में भी जल्द सीएम बदलने के है आसार।
हालाकि पंजाब का मसला पूरी तरह खत्म होने के बाद छत्तीसगढ़ में लिया जाएगा फैसला।
दिल्ली पहुंचने के बाद टी एस सिंह देव ने कहा कि
, “मैं यहां हाईकमान से मिलने नहीं आाया हूं। मैं अपने निजी काम के लिए आया हूं। आप बताए कि छ्त्तीसगढ़ में कोई एक ऐसी चीज़ है जो ठीक नहीं चल रही है। लेकिन टी एस सिंह देव इस बार मीडिया से बचते हुए नजर आए, क्योंकि लगातार टी एस सिंह देव मीडिया से रूबरू होते रहते हैं।