छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
ब्रेकिंग:- एंटी करप्शन ब्यूरो ने पुर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी को दो हजार रूपये रिशवत लेते पकड़े रंगे हाथ……

प्रतापपुर / विकासखंड प्रतापपुर के हाई स्कूल धरमपुर में पचार्य के पद पदस्थ शिवधर ओझा जो पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी भी हैं उनके विघालय मे एक खेल शिक्षक से सातवें वेतनमान का एरियस राशि समयमान वेतनमान का एरियस राशि और एक माह के वेतन भुगतान करने के एवज में ₹8000 की मांग की गई थी जिसमे प्रार्थी 5500 की राशि प्रचार्य को दे चुका था जिसके बाद शेष राशि ढाई हजार रुपए की मांग की जा रही थी
प्रार्थी की शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी अंबिकापुर की टीम ने आरोपी शिवधर ओझा पिता आरपी ओझा को प्रतापपुर स्थित उनके निवास स्थान कदम पारा में ₹2000 का रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा इस कार्यवाही से जनपद क्षेत्र मे हंगामा मच गया है