बिलाईगढ़: माँ ने किया बेटे को शराब पीने के लिए मना लेकिन बेटे ने कर दी माँ की हत्या, आरोपी बेटा घटना स्थल पर ही बताया कैसे दिया यह घटना को अंजाम…….

बिलाईगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पवनी में 70 साल की एक बुजुर्ग महिला के ऊपर रात 10 बजे के बीच गैती से मार कर हत्या कर दिया है यह हत्या मृतक के बेटे ने ही किया है
आरोपी जोहन लाल साहू पुलिस के सामने हत्या करने की बात कही है आपको बता दे की आरोपी डेली शराब पीने के कारण आरोपी की मां ने बेटे को शराब कम पीने के लिए मना किया गया था लेकिन आरोपी नहीं माने और अपने ही घर में शराब के नशे में 70 साल की बुजुर्ग मां की रात 10 के बीच हत्या कर दिया और सुबह उसे अंतिम संस्कार के लिए तैयारी किया जा रहा था
लेकिन ग्रमीणों के द्वारा शंका जाहिर करते हुए बिलाईगढ़ पुलिस को सूचना दिया गया पुलिस घटना स्थल पर पहुँची और मृतक के बॉडी को देखा गया तो ब्लड निकल रहा था माँ के बेटा आरोपी पवनी निवासी जोहनलाल साहू को पूछा गया तो आरोपी पूरी घटना के बारे में जानकारी देते हुए घटना स्थल पर ही पुलिस के सामने आरोप स्वीकार कर लिया गया पुलिस तुरत आरोपी के ऊपर कागजी कार्यवाही करते हुए अरेस्ट कर लिया है।