बिलाईगढ़:- पीपरडूला में बिना अनुमति का कर रहा था कोरोना पेशेंट का इलाज, RJ NEWS की टीम ने मारा छापा मरीज मिले गंभीर अवस्था मे डॉक्टर रहे नदारद।

बिलाईगढ़:- छत्तीसगढ़ में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ते जा रहा है। प्राइवेट अस्पतालों में लूट की लगातार सूचना मिल रही है, लोग ऑक्सीजन के लिए दर दर भटक रहे है,तो वही झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा बिना अनुमति का कोविड का इलाज किया जा रहा है लोगो की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसा ही मामला भटगांव तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पीपरडूला में डॉ रामलाल टंडन के द्वारा कोरोना पेशेंट का एक छोटे से मकान इलाज किया जा रहा था।
छोटा से मकान में हो रहा था कोरोना पेशेंट का इलाज
जिसकी सूचना RJ NEWS को पता चला तो जा कर देखा गया कि कोविड पेशेंट का इलाज कर रहे थे। जिसकी हालात काफी खराब था। जिसे 108 को बुलाकर अस्पताल भेजा गया है।
पेशेंट को ले जाते हुए
डॉक्टर की पत्नी के द्वारा बाकी पेशेंट को शिफ्ट करवाया जा रहा था। वहां इलाज के दौरान एक पेशेंट का मृत्यु भी हो गया था बताया जा रहा है कि RJ NEWS की टीम के पहुचने से पहले परिजन मृत ब्यक्ति को ले गए थे। लेकिन क्लिनिक ने पीछे में दवाई इंजेक्शन को जलाया गया
इलाज चल रहे पेशेंट को जब हमने बात की तो बताया गे की यहां कोई अधिकारी आ रहे है तो हम लोगो को डॉक्टर भेज रहे है। उस पेशेंट की स्थिति उस समय खाफी खराब था।
मीडिया के माध्यम से जब इसकी सूचना तहसीलदार को दी गई तो ओ तुरंत मौके पे पहुँची और कार्यवाही सुरु कर दी गई। तहसीलदार ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि, शिकायत प्राप्त होने पर पहुचे थे और यहां एक पेशेंट मिला है जो कि कोरोना पेशेंट की जानकारी मिली है डॉक्टर रामलाल टंडन के क्लिनिक में ऑक्सीजन लगाया गया था लेकिन डॉक्टर नदारद थे वहां से वहां से पेशेंट को सरकारी हॉस्पिटल भेजा गया छान बिन करके जो उच्च अधिकारी को अवगत कराने के बाद कार्यवाही किया जाएगा।
भटगांव तहसीलदार