बिजली बिल हाफ योजना से जिले की सुगंतीबाई को मिला लाभ परिवार की मुखिया को मिली सहायता
जिले के 8 हजार विद्युत उपभोक्ता को 2 करोड़ 37 लाख रूपए की मिली छूट
नारायणपुर – 17 सितम्बर 2021- छत्तीसगढ़ राज्य की अर्थव्यवस्था मुख्यतः कृषि पर आधारित है। छत्तीसगढ़ के किसान समृद्ध होंगे, तो प्रदेश और देश में खुशहाली आएगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा इसे सार्थक करने के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत देयक में राहत देने के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा अप्रैल 2019 से बिजली बिल हॉफ योजना शुरू की गई है। इसके तहत 400 यूनिट तक बिजली की खपत पर उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत की छूट का प्रावधान किया गया है। कार्यपालन अभियंता, विद्युत संभाग नारायणपुर ने बताया कि योजना के तहत अप्रैल 2019 से जुलाई 2021 तक जिले के 8 हजार विद्युत उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं, जिन्हें बिजली बिल के भुगतान में 2 करोड़ 37 लाख रूपए की छूट मिली है। इससे विद्युत उपभोक्ताओं को बेहद राहत मिली है।
इस संबंध में जिले के लाभान्वित उपभोक्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि मार्च 2019 के पहले बिजली बिल आने पर उसे जमा करने के लिए सोचना पड़ता था। परिवार की अन्य आवश्यकताओं में कटौती कर बिजली बिल पटाते थे। अब प्रदेश सरकार की बिजली बिल हॉफ योजना के तहत बिल की आधी राशि का ही भुगतान करना पड़ता है। इस बचत राशि से परिवार की अन्य जरूरतों को पूरा करने में सहूलियत हो रही है। नारायणपुर जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 13 कुम्हारपारा निवासी श्रीमती सुगंती बाई बघेल ने जुलाई माह में आए 800 रुपए के बिजली बिल के बदले सिर्फ 400 रुपए पटाए। सरकार की इस योजना से गरीब एवं मध्यम वर्ग परिवार को सहायता मिली। उन्होंने कहा कि उसने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार प्रकट करते हुए बिजली बिल हॉफ करने की योजना पर प्रसन्नता जाहिर की है।