बारसूर नगर पालिका ने पुलिस की मदद से अतिक्रमण को हटाया..

बारसूर। कोविड के बीच नगर पंचायत बारसूर की ओर से शहर के बाजारों में एक बार फिर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। मंगलवार को शहीद चौक के मुख्य बाजार से लेकर अटल चौक बाजार तक अतिक्रमण कर सड़कों पर पालीथींन से सजाए सामान को हटवाया गया।नगर पंचायत की कार्रवाई देख दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया।
रोजाना की तरह मंगलवार को भी शहीद चौक में सड़क किनारे पर दुकानें सजाकर कारोबार किया जा रहा था। नगर पंचायत बारसूर के चौक से ही अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ शिकायतें कार्यालय पहुंच रही थी। इस पर नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने के लिए गठित स्पेशल टीम बना कर अटल चौक से शहीद चौक में रवाना हुआ।
बारसुर मे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का सामान मौके पर हटाया गया। उधर, अतिक्रमण हटाने के लिए गठित नगर पालिका की टीम के अधिकारी उप अभियंता संतोष नेगी ने जानकारी देते हुए कहा कि
अटल चौंक से शहीद चौंक तक पंचायत कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा पुलिस के सहियोग से सड़क पर व्यापारियों द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटाया गया एवं चेतावनी दी गई जिसमें , लेखापाल संतोष साहू, पवन ध्रुव, संदीप पुजारी , राजेश पुजारी ,मुकेश ,ज्ञानेश्वर दास मानिकपुरी, दिवाकर नाग एवं पुलिस बल तैनात थीl