छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
बारसूर गीदम मार्ग के रोंजे गांव में दो वाहनों की बीच हुई भिड़ंत, पांच लोग घायल…….

दंतेवाड़ा।, बारसूर के रोंजे के पास एनएच पर जोन डीयर टेक्ट्रर व तूफान वाहन में जबरदस्त भिंड़त हुआ है इस घटनाक्रम में 5से अधिक ग्रामीणों की घायल होने की खबर है।
ट्रेक्टर ड्राईवर अपनी नियंत्रण खोकर तूफान वाहन से टकरा गया. इस दुर्घटना में दूसरी तरफ से आ रही तूफान वाहन का परकच्चे उड़ गया है. घटना में एक ग्रामीण की स्थति नाजुक बनी हुई है, बाकी चार अन्य घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया रहा है. यह घटना गीदम थाना क्षेत्र का है।