थाना बागबाहरा की कार्यवाही:-
बागबाहरा: श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेम्भूरकर तथा अनुविभागीय अधिकारी सुश्री लितेश सिंह के निर्देशन में बागबाहरा क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब बिक्री पर लगातार नजर रखी जा रही है कि मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 14/10/2020 को मुखबिर सूचना पर पिथौरा चौक बागबाहरा के पास एक मोटर सायकल सुपर स्पलेण्डर क्र. CG 06 GG 3562 को मुखबिर सूचना के आधार पर घेराबंदी कर आरोपी दीपेश सोनवानी पिता स्व. पुरूषोत्तम सोनवानी उम्र 31 वर्ष साकिन वार्ड नं.13 फुलवारीपारा बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद (छ.ग.) के कब्जे से 35 पौवा अंग्रेजी गोवा स्पेशल व्हिस्की शराब जुमला 6300ML कीमती 4200 रूपये शराब परिवहन में प्रयुक्त एक मोटर सायकल सुपर स्पलेण्डर क्रमांक CG 06 GG 3562 पुरानी इस्तेमाली कीमती 25000 रूपये कुल जुमला कीमती 29200 रूपये मृल्य को समक्ष गवाहन के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया।, आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 208/2020 कायम कर विवेचना में लिया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में प्रआर मो.इरफान कुरैशी, प्रआर. ललित कुमार पटेल, आर. विक्रम लहरे, प्रीतम विश्वकर्मा, मेहत्तर साहू का विशेष योगदान रहा।