बहुचर्चित अभिषेक मिश्रा हत्याकांड : किम्सी जैन बरी, विकास जैन व अजीत सिंह को आजीवन कारावास

दुर्ग. दुर्ग से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. बहुचर्चित अभिषेक मिश्रा हत्याकांड मामले में आज जिला न्यायालय दुर्ग में ऑनलाइन सुनवाई चल रही है. ऑनलाइन सुनवाई में किम्सी जैन को बाइज्जत बरी कर दिया गया है. वही किम्सी जैन के पति विकास जैन और उनके चाचा अजीत सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. साथ ही 15 हजार रुपए जुर्माना लगाया है. जिला सत्र न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव ने ये फैसला सुनाया है. मामले में लगातार फैसला टल रहा था. कोरोना काल के चलते आज ऑनलाइन सुनवाई की जा रही थी.
भिलाई की किम्सी जैन पर इस मर्डर केस को अंजाम देने का आरोप था. अभिषेक मिश्रा छत्तीसगढ़ के अरबपति कारोबारी थे और उनके पास करीब 200 करोड़ रुपए की संपत्ति थी. किम्सी जैन उनकी पूर्व प्रेमिका थी. इस मर्डर केस में किम्सी का पति विकास और अजीत भी शामिल थे. इस हत्याकांड को बहुत ही सोच-समझकर साजिश के तहत अंजाम दिया गया था. ये मर्डर 2015 में किया गया था. 2016 से ये केस कोर्ट में चल रहा है.