क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
बलौदाबाजार: नाबालिक बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार, पूर्व में गैंगरेप मामले में भी था शामिल……

बलौदाबाजार :- पलारी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम आमेरा निवासी कमलेश घृतलहरे नाबालिक से दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार आपको बता दे आरोपी कमलेश घृतलहरे अपने मोटरसायकिल के साथ नाबालिक
लड़की को उसके गांव से ही (खल्लारी) महासमुंद ले जा कर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया था आरोपी के विरुद्ध पलारी थाना में IPC 366 क,376,34 पॉस्को एक्ट 04,06 में गिरफ्तार किया । आरोपी को पूर्व में भी गैंग रेप मामले में थाना पलारी द्वारा गिरफ्तार किये गए थे।