बंद पड़ा आरो फिल्टर टूटी चौकी पटा गद्दा अवस्था देखकर जनपद अध्यक्ष ने लगाई अधीक्षक को जमकर फटकार कहां है ?

जनपद पंचायत अध्यक्ष जगतलाल आयाम ने किया बालक छात्रावास पंछीडांड का औचक निरीक्षण
प्रतापपुर / जनपद पंचायत प्रतापपुर के युवा जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत पंपापुर पंछीडांड के बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान 10 बच्चे मिले बाकी बच्चे छुट्टी में घर जाना बताया गया निरीक्षण के दौरान शयन कक्ष में फटा गद्दा और टूटी चौकी देखकर अध्यक्ष ने छात्रावास अधीक्षक को जमकर फटकार लगाई बच्चों ने बताया कि 3 वर्ष पहले लगा आरो फिल्टर भी बंद पड़ा है
जिसे हम सब साफ पानी नहीं मिल पा रहा है निरीक्षण के दौरान शयन कक्ष भोजन कक्ष किचन रुम का भी निरीक्षण किए बच्चों द्वारा बताया गया कि किचन शेड में खाना नहीं पकता है अधीक्षक से पूछने पर बताया गया कि गैस सिलेंडर उपलब्ध नहीं होने के कारण मिट्टी के किचन मे कोयला से खाना पकाया जाता है जिस पर भी अध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त की निरीक्षण के दौरान स्टोर रूम में कोयला रखा पाए जाने पर भी अध्यक्ष ने नराजगी जाहिर की और कहा नए कक्ष मे भोजन बनाया जाए निरीक्षण के दौलान दैनिक मजदूर छात्रावास मे नही पाए गए बच्चों द्वारा ठंड मे स्वेटर का मांग किया गया जिस पर जनपद अध्यक्ष ने पहल करके स्वेटर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया निरीक्षण के दौरान छात्रावास अधीक्षक ,आशिष मिश्रा महबुब सहीत अन्य उपस्थित थे