प्रतापपुर / रेत का अवैध कारोबार व्यापक स्तर पर जल रहा है ऐसे मे प्रशासन भी सजग है बीते दिनो RJ NEWS ने रेत के अवैध खनन के खिलाफ समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद प्रशासन ने एस डी एम सी एस पैकरा के नेतृत्व मे कार्यवाही करने की तैयारी कर पिछले दो तीन दिनो से लगातार कार्यवाही के हिसाब से बांक नदी और पतंरगी नदी के घाट मे डेरा जमा दिया था तो तस्करो मे हडकप मच गया है वही कार्यवाही करते हुए अमबिकापुर के एक टिपर को नयाब
तहसीलदार डांडकरवां राधेश्याम तिर्की ने पड कर पंचनामा बना नगर पंचायत सीएमओ अमन दिप मिंज को सौप दिया था लेकिन एक छोटे कर्मचारी के भरोसे छोड दिया जिससे मौका पाकर डाईवर टिपर लेके फरार हो गया था लेकिन आज वही टिपर खडगवां चौकी समीप सुखदेवपुर मे फुलझर नदी मे गाडी लोड करते पकडा गया जिसके उपर जरही नयाब तहसीलदार तेजु यादव ने उसी गाडी को पकडकर कार्यवाही करते हुए खडगवां चौकी को सौप दिया वही एक और टिपर राजवाडे का बताया जा रहा है वही एस डी एम प्रतापपुर सी एस पैकरा ने उक्त गाडियों के उपर कठोर कार्यवाही करने की बात की है