पॉलिटिक्स
प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के वादा निभाओ रैली को समर्थन-अनीता ध्रुव
प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के वादा निभाओ रैली को समर्थन-अनीता ध्रुव
प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया, लेकिन कांग्रेस को सत्ता तक पहुंचाने वाले कर्मचारी-अधिकारी और जनता आज भी समस्याओं से जूझ रहे हैं। सत्ता में आने से पहले गंगाजल को हाथ में रख किए गए वायदे सरकार को याद दिलाते हुए अनीता ध्रुव ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। भाजपा आदिवासी नेत्री जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने कहा कि प्रदेश में अस्थाई तथा संविदा कर्मियों लगातार शासकीय करण की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनके मांगों को अनसुना कर रही है। वहीं मितानिन बहिनों को 5000 रूपये मानदेय, महिला स्व सहायता समुहों का कर्ज माफ,, प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी,, प्रत्येक ब्लॉक में फ्रूट पार्क खोलने तथा बेरोजगार युवा-युवतियों को 2500 रूपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया था, जो आज तक अमल नहीं हुआ है। अनीता ध्रुव ने बताया कि प्रदेश के पंचायत सचिव संगठन द्वारा 07 मार्च को छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में जिलास्तरीय वादा निभाओ रैली एवं 09 मार्च को राजधानी रायपुर में वादा निभाओ रैली के माध्यम से विधानसभा घेराव करेगी, जिसमें भाग लेकर वह पूर्ण समर्थन करने की बात कही। जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने राज्य के भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के पंचायत सचिव, अस्थाई तथा संविदा कर्मियों से जो वादा किया, जिसे आज तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी नही निभाया है। उन्होंने कहा कि सरकार अब भी मांगों को अनसुना करती है, तो आने वाले समय में इसका परिणाम भुगताने तैयार रहे।