मो . जिसान खान
प्रतापपुर / वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के सर्किल टुकुडांड के पेंडारी गांव मे दशकर्म से लौट रहे एक ग्रामीण को बडी बेरहमी से हमला कर मार डाला घटना स्थल पर उपस्थित वन कर्मियों ने बताया की शव पुरा क्षत विक्षत हो गया है उसे उठाना बडी चुनौती है वन कर्मी खबर लिखे जाने तक पेंडारी जंगल मे ही है
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नवाडीह पेंडारी निवासी परसिया जाति गोड़ उम्र 45 साल अपने किसी रिशतेदार के घर मुरका गांव दशकर्म के कार्यक्रम मे गया था वापसी मे मुरका और.पेंडारी के बीच जो घना जंगल है उसमे उसका सामना प्यारे हाथी से है गया और वो हमला कर दिया जिससे उक्त आदमी का हाथ पैर सिर अलग अलग हो गया दहशत के वजह से कोई भी घटना स्थल पर नही पहुच पा रहा था हाथी से ग्रामीण काफी परेशान है। अभी वन विभाग के काफिला पहुँचा है हाथी की सुचना आखिर ग्रामीणों को कयो नही मिल पा रही है कया रेजर एस डी वो फर्जी भाउचर बनाने मे मसत है