
प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के जंगल में बीते 11 जून को जंगल में मिले दतैल हाथी के शव के दांत गायब करने वाले तीन आरोपी वन विभाग के हाथ लगे है. तीनो आरापियों में उदिप लाल, अभय कुमार घुमाडाड व परदेशी दरहोरा गांव के रहने वाले वाले है. वन मंडलाधिकारी डी पी साहु ने बताया कि ये तीनो आरोपी दिनांक 10 जून को जंगल में मृत हाथी के दांत को काटकर धान के पैरा में छुपा दिया था. तीनो आरापियों की निशान देही पर दो नग हाथी के दांत को बरामद किया गया है. वन विभाग वन अधिनियम के तहत तीनो आरोपियों पर कार्यवाही मे जुटी हुई है|