
प्रतापपुर / प्रतापपुर थाना प्रभारी नीलिमा तिर्की के तबादले के बाद शनिवार को नए थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने पदभार ग्रहण कर लिया। लक्ष्मण सिंह धुर्वे इससे पहले सरगुजा संभाग के जशपुर जिले के सिटी कोतवाली प्रभारी रह चुके हैं थाना प्रभारी के पद पर सेवा दिया है। उन्होंने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि प्रतापपुर क्षेत्र में अवैध रूप से कोयला खनन, बालू खनन के अलावा अन्य कई अवैध कार्यों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। अवैध कार्य करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। चिन्हित कर उन सभी पर निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी। प्रतापपुर के प्रबुद्ध लोगों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि क्षेत्र में शांति व अपराध पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की कोशिश होगी।