
प्रतापपुर / वन परीक्षेत्र प्रतापपुर प्रभार वाद को लेकर सुर्खियों में है ही वही हाथीयो की समस्या एक बार फिर शुरू हो गई है प्यारे हाथी के दल ने टुकुडांड के भदईं पारा कलेशवरी व धानाराम दो मकान को क्षति कर दिया है वही ग्राम हरिहरपुर के तीन मकान शयायलाल रामजित शंकर दयाल का मकान तोड दिया बरसात के इस मौसम मे ग्रामीणों के मकानो के टुटने से ग्रामीण दहशत मे है वही वन विभाग मे नए नए अधिकारी बदलने से कार्य सुचारु ढंग से नही चल रहा है
कल रात्रि करीब ढेड बजे गणेशपुर गौठीयान पारा मे एक वृद्ध फुलमेत का मकान प्यारे हाथी के दल ने तोड दिया था जिसमे वृद्ध महीला घायल हो गई थी आनफान मे उसे रेफर किया गया था RJ NEWS ने उसे प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था जिसके बाद सीसीएफ अनुराग श्रीवास्तव वहां पहुचकर ग्रामीणों के समस्या को जाना उनके साथ वन मंडलाधिकारी बी एस भगत एस डी वो मनोज शाह कमलेश राय शेलेष गुप्ता सहीत वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे