पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर द्वारा स्वयं पेट्रोलिंग कर शहर के यातायात एवं सुरक्षा के संबंध में जायजा लिया गया

पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा रात्रि में किया गया मकई चौक का निरीक्षण
शहर में तेज गति से चलने वाले ट्रक को देख,तुरंत दोनों साईड ब्रेकर लगाने के दिये निर्देश
शहर में स्वयं पेट्रोलिंग कर दिये थाना प्रभारी अर्जुनी एवं कोतवाली को सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश
पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर द्वारा स्वयं पेट्रोलिंग कर शहर के यातायात एवं सुरक्षा के संबंध में जायजा लिया गया।
बाद देर रात्रि 11.30 बजे मकई चौक का भी निरीक्षण किया गया,
जिसमें तेज गति से रायपुर से जगदलपुर कि ओर जाने वाले ट्रक की रफ्तार को देखकर एसपी महोदय हैरान होकर बोले इतनी स्पीड में ट्रक आते रहें तो कभी भी दुर्घटना हो सकती है।
तुरंत फोन से ही दोनों साईड में ब्रेकर लगाने के निर्देश दिये।
चौपाटी व्यवसायियों के देर रात्रि तक दुकान खोल कर रखने की शिकायत पर स्वयं जाकर देखे, तो समय पर बंद मिला।
थाना प्रभारी को को भी चौपाटी समय पर बंद कर पेट्रोलिंग किये जाने के निर्देश दिये।
इस दौरान थाना प्रभारी धमतरी एवं थाना प्रभारी अर्जुनी एवं मिडिया बंधु उपस्थित थे।