
पलारी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सकरी में चल रहे नहर लाइनिंग कार्य एवम मिट्टी मुरुम से सड़क निर्माण का कार्य पिछले वर्ष से चालू किया गया है जो कि आज पर्यन्त तक पूरा नही किया गया है और वही काम को अधूरा छोड़कर ठेकेदार गायब है फोन कर काम चालू करने बोले जाने पर 2 दिन 4 दिन में चालू करने की बात करते है वही अधिकारियों से चर्चा करने पर जल्द काम करने की कोरा आश्वासन देते है। सड़क के नही बनने से कई बार हादसा होते होते लोग बच रहे है। बता दे सड़क खराब होने के कारण उस रास्ते मे 4-5 बार अप्रिय घटना घट चुके है। और यह मार्ग सकरी से सण्डी मुख्य मार्ग जाने का नजदीकी मार्ग है। कार्य को पूर्ण करने ग्रामीणों के द्वारा ठेकेदार को आग्रह करने पर नवंबर दिसम्बर से आज तक अपने दादी की तबियत खराब होने की बात करते है सिर्फ कोरा आश्वासन देकर टाल देता है जबकि ठेकेदार का दूसरे साइज में काम चल रहा है। वही विभाग में भी कई बार शिकायत के बावजूद वह ठेकेदार का काम है हमे क्या मतलब बोलकर कोई भी ध्यान नही दिया जा रहा है। ठेकेदार के रवैये एवं विभाग के उदासीनता से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है कार्य को जल्द पूरा करने की मांग की गई है, और नही करने पर आंदोलन की चेतावनी दिया है।