
रायपुर :- शनल एसोसिएशन ऑफ रियल्टर्स के वर्तमान प्रेसिडेंट समीर अरोरा द्वारा अपनी नई कार्यकारिणी का निर्माण किया जिसमे छत्तीसगढ़ एसोसिएशन ऑफ रियल्टर्स से मनीष टिकरिहा को डायरेक्टर सेंट्रल जोन बनाया गया ।साथ ही विशाल नारंगी को चेयरमैन आईपीसी एंड फंडिंग कमिटी बनाया गया।
Cgar के प्रेसिडेंट मनीष टिकरिहा ने बताया की यह हमारे राज्य के लिए गौरव की बात है की रियल्टर्स की केंद्रीय टीम में उच्च पद पर आसीन होना। छत्तीसगढ़ के लोकल रियल्टर्स की आवाज बनकर पूरे भारत में नाम रोशन करना है। अब हमारे राज्य के लोकल रियल्टर्स राज्य के अलावा भारत देश और इंटरनेशनल भी रीयल इस्टेट का व्यापार कर रहे है। रेरा से रजिस्टर्ड रिएक्टर्स अब जुड़कर एक प्रोफेशनल तरीके से काम कर रहे है, cgar के द्वारा समय समय पर रीयल एस्टेट ट्रेनिंग,टेक्नोलॉजी और मोटिवेशनल स्पीकर द्वारा व्यापार की बरकिया सिखाई जा रही है। आज युवा वर्ग रीयल एस्टेट में तेजी से जुड़ रहा है और एक व्यापार के रूप में जुड़के काम कर रहा है।