नाबालिक से करता था छेड़छाड़ ,रात अचानक पहुंचा घर पानी मांगने के बहाने बुलाया घर से बाहर और मुंह दबा के पास खेत में लेजाकर जबरन किया दुष्कर्म…..
प्रार्थी ने बताया की 16.10.21 को इसकी लड़की सुबह करीब 6.30 बजे घर आकर इसे तथा परिवालों को बतायी कि दिनांक 15.10.2021 इसकी लड़की पीड़िता अपनी चाची और उनके घर में आये मेहमानों के साथ कांसाबेल दुर्गा दशहरा देखनी गयी थी और दुर्गा दशहरा देखकर अपनी चाची के घर सोने गई थी चाची चाचा तथा उसके लकडी लडका TV रूम में TV देख रहे थे सो रहे थे पीड़िता बाहर खड़ी थी करीबन 09.30 बजे इसके गांव मोहल्ले का ही बसंत चौहान पीडिता की चाची के घर पीने के लिए पानी मांगने आया जहां पीडिता खड़ी थी वहां आकर पीडिता से पानी मांगा तो यह रसोई से गिलास में पानी निकाल कर उसे देने के लिये दरवाजे से बाहर निकली और बसंत चौहान को पानी दे रही थी उसी समय बसंत चौहान पीडिता के मुंह को अपने हाथ से दबाकर जबरदस्ती उठाकर मोटर सायकल में बैठाकर ले गया जब पीड़िता चिल्लाने का कोशिश की तो वह बोला कि चिल्लाओगे तो जान से मार दूंगा और मोड़ के पास मोटर सायकल को छोड़कर मुंह को दबाये हुए पैदल चमन साय पैकरा के खेत में ले गया और पीड़िता के साथ जबरदस्ती करने लगा जब पीडिता चिल्लाने लगी तो बसंत चौहान बोला कि मत चिल्लाओ नहीं तो मैं तुमको जान से मार दूंगा। पीडिता के मना करने के बावजूद भी बसंत चौहान जबरदस्ती डरा धमकाकर गलत काम (बलात्कार)किया है और किसी को भी इस घटना के बारे में बताओगी तो जान से मार दूंगा बोला।
पीडिता काफी डरी हुई थी बसंत चौहान इसे खेत में ही रात भर डरा धकमा कर रोके रखा सुबह करीबन 5 बजे अकेले छोड़कर चला गया। प्रार्थी के बयान पर कांसाबेल थाना एसआई राजेश यादव ने मामल दर्ज करते हुए आरोपी बसंत चौहान उर्फ सिनोद चौहान मुड़ा टोली को धारा 363,366 (क),376(3)506 बी, भादवी 3। 4 पास्को एक्ट में कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है,,कार्यवाही में एसआई राजेश यादव,मंजू यादव,का विशेष योगदान रहा,,