नहीं रहे फिल्मो और टेलीविजन के मशहूर अभिनेता अनुपम श्याम |
फिल्मो और टेलीविजन इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अनुपम श्याम हमारे बीच नही रहे कल मुम्बई के लाइफलाइन अस्पताल में 63 साल की उम्र में उनका निधन हो गया स्टार प्लस के सीरियल मन की आवाज़ प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाने वाले अभिनेता अनुपम श्याम अब हमारे बीच नही रहे 63 साल की उम्र में उनका मुम्बई के लाइफलाइन अस्पताल में निधन हो गया पिछले साल से कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। फ़िल्म निर्माता अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की जानकारी दी
इलाज में अनुपम श्याम को आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा था। जिसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर अपील की थी। जिसके बाद सोनू सूद, मनोज वाजपेयी, योगी आदित्यनाथ, राजा भैया जैसे कई मशहूर हस्तियों ने इनकी मदद की थी। सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से इन्हें इलाज के लिए 20 लाख रुपये भी मिले थे।
अनुपम श्याम का जन्म 20 सितंबर 1957 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में हुआ था लखनऊ के भारतेंदु नाट्य अकादमी से थियेटर की पढ़ाई की बाद में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से जुड़ गये अनुपम श्याम को फिल्मो में ज्यादातर नेगेटिव रोल ही मिले उन्होंने कुछ इंटरनेशनल फिल्मो में भी काम किया इनमे the लिटिल बुद्धा और ऑस्कर अवार्ड पाने वाली स्लमडॉग मिलियनर खास है