
नगर के वार्ड क्र -21 शीतलापारा में पार्षद व पालिका सभापति अजय साहू के उपस्थिति में 90 से ज्यादा लोगो ने लिया कोरोना का डोज
नवापारा राजिम :- स्थानीय वार्ड क्र -21 शीतलापारा सहित नगर के सभी वार्डों में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन हुआ. जिसमे लगभग 90 से ज्यादा वार्डवासियों ने अपना पंजीयन कराते हुए कोविड का टीका लगवाया . उक्त शिविर स्थानीय पालिका प्रशासन के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया. सुबह से प्रारम्भ हुआ कोविड टीकाकरण शिविर शाम 5 बजे तक चला. जहॉ वार्डवासियों को एक एक कर वेक्सीनेटर जानेश्वरी साहू ने कोविड का टीका लगाया . इस शिविर से लोग काफ़ी राहत महसूस कर रहे थे. लोगो का कहना था की निश्चित रूप से वार्ड में इस शिविर से लोगो में वैक्सीन लगवाने की इच्छाशक्ति बढ़ी है. लोग वार्ड के एक दूसरे लोगो को देखकर स्वयं से आगे आ रहे है और टीका लगवा रहे है. वार्ड में कोविड टीकाकरण को लेकर वार्ड पार्षद व पालिका सभापति अजय साहू ने कहाकि स्थानीय प्रशासन द्वारा नवापारा शहर को शत प्रतिशत टीकाकरण शहर बनाने को उनके चल रहे अभियान के तहत लोगो के निवास स्थान के पास जाकर उन्हें वैक्सीनेट करने की जिम्मेदारी प्रसंशनीय है.
उन्होंने कहाकि यह महज एक वैक्सीन हो नहीं बल्कि जीवन है. जिससे हम अपने आप को कोरोना से बचा सकते है. स्वदेश में निर्मित दोनों ही वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित व असरदार है. गुरुवार के अलावा शनिवार को भी नगर के वार्डों में कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन संपन्न होगा. अतःबचे हुए सभी जागरूक मोहल्लेवासी इस शिविर में भी पहुंचकर टीका जरूर जरूर लगाये. उक्त कोविड टीकाकरण शिविर मे प्रमुख रूप से वार्ड पार्षद अजय साहू, वक्सीनेटर एएनएम जानेश्वरी साहू, सुनीता देवांगन, जितेन्द्र कुमार निर्मलकर, आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ता ममता साहू, सहायक सुनीता देवांगन, मितानिन नीतू साहू , आदेश सोनी, पंचराम साहू व राहुल सहित बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी उपस्थित थे.