नवागढ़ में कांग्रेस के नेता ही खाद की कर रही है कालाबाजारी तहसीलदार, SDM, के सामने हो रहा है ये गोरख धंधा RJ news के रिपोर्टर को दिया धमकी….
धनवीर जाहिरे जांजगीर चम्पा :- खाद को लेकर किसान को ठगने और लूटने का सिलसिला जिले में बदस्तूर जारी हैं, नगर पंचायत नवागढ़ के कांग्रेस अध्यक्ष भुवनेश्वर केशरवानी खुद कालाबाजारी को संरक्षण देते हुए नज़र आए।
पूरा मामला जांजगीर चाँपा जिले के नवागढ़ में खाद की कालाबाजारी का हैं
प्रदेश में खाद की कमी से किसान परेशान और बुरी तरह से आहत हैं,वही प्रदेश में सरकारी रेट 266 रुपये से अधिक रेट में खाद बेचने की बिचौलिया का मामला सामने आया है
जिसको लेकर छत्तीसगढ़ के तमाम विपक्षी पार्टियां बीजेपी, बसपा, आम आदमी पार्टी, शिवसेना औऱ भी कई पार्टी कई बार सड़क से लेकर सदन में मुद्दा उठा चुके हैं। वावजूद लगातार खाद की कालाबाजारी जांजगीर चाँपा जिले के नवागढ़ में जारी है।
आपको बता दे कि RJ न्यूज़ रिपोर्टर धनवीर जाहिरे को जानकारी मिलते ही जब मौके पर पहुँचे तभी नगर पंचायत नवागढ़ के शासकीय कॉलेज के सामने सड़क पर महबूब खान के गोदाम पर खाद से भरा हुआ ट्रक अवैध रूप से खाली हो रहा था
ट्रक जहाँ खाली हो रहा था उस जगह पर मेहबूब खान का पुत्र शाहरुख खान खड़े होकर गाड़ी को खाली करवा रहा था
पूछताछ पर बताया कि नवागढ़ ब्लॉक में काँग्रेस पार्टी के युवा ब्लॉक अध्यक्ष होना रौब से बताया गया
तहसीलदार के सरंक्षण में हो रहा है ये कालाबजारी
प्रदेश में काँग्रेस की सत्ता का भय दिखा कर मीडिया कर्मी को धमकी भी दिया जा रहा था वहीँ मौके पर मीडिया कर्मी ने नवागढ़ के तहसीलदार संजय मिंज को फ़ोन से पूरी जानकारी से अवगत कराया गया इसके 1 घंटा के बीत जाने पर भी जब तहसीलदार संजय मिंज नही पहुँचे तब एसडीएम मेनका प्रधान जांजगीर को फ़ोन से अवगत कराया गया तभी आनन फानन में तहसीलदार संजय मिंज और पटवारी टिकेंद्र दीवान मौके पर पहुँचे जहाँ खाद से भरे गोदाम का निरक्षण किया गया और उन्होंने स्वयं देखा और पाया की कई प्रकार के खाद भारी मात्रा में अवैध रूप से भंडारण किया गया था
अध्यक्ष ने RJ NEWS के रिपोर्टर को दिया धमकी।
आपको बता दे कि नगर पंचायत नवागढ़ अध्यक्ष भुवनेश्वर केशरवानी अपने सहपाठियों के साथ वहाँ पहुँचे, तहसीलदार के सामने ही मीडिया कर्मी को सीधा धमकी देते हुए कहाँ की तुम्हे थाना से निपट लूंगा, मेरी सरकार काँग्रेस अभी सत्ता में हैं तू मेरा कुछ नही उखाड़ सकता तुंझे मिंटो यहाँ से वहाँ करवा सकता हूँ तू मेरी एरिया से निकल ले समझ रहा हैं तू।
इन सब बातों को तहसीलदार नवागढ़ संजय मिंज ने सुन कर अनसुना कर उल्टा गाड़ी से निकल लिए और मामले को ठंडे बस्ते में डालते हुए मीडिया को बाईट देने से इनकार कर दिया
तहसीलदार संजय मिंज ने कहाँ की तुम्हे जहाँ जाना है तुम वहाँ जा सकते हों,
उसके बाद एसडीएम मेनका प्रधान को भी फोन लगाकर पुरे मामले की जानकारी दिया गया लेकिन दो बार में फोन उठाना मुनासिफ नही समझा
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता होने के कारण कांग्रेसी पदाधिकारी खुद दलाली करने उतर आये हैं और अधिकारियों को डरा धमका कर रखे हुए हैं जिससे अधिकारियों के हाथ पैर कार्यवाही करने पर फुले हुए हैं
आपको बता दे कि प्रदेश में सरकारी गोदाम खाली पड़े हुए हैं वही सत्ता धारियों द्वारा अवैध भंडारण कर किसान की जान लेने में तुले हुए हैं !
प्रदेश में काँग्रेस सरकार अपने पदाधिकारियो को खुली छूट दे रखी हैं, और गुंडागर्दी चालू हैं ।