
प्रतापपुर / नगर पंचायत प्रतापपुर के वार्ड क्रमांक 06 मे नरीज तिवारी के घर बगल मे सीसी रोड सडक मे नाली जाम होने व नाली की सफाई नही होने से पुरा गंदा पानी मेर रोड तहसील रोड मे बह रहा है गंदा पानी बहने से मेनरोड मे आने जाने वाले सहीत वार्ड वासीयों को काफी
परेशानी हो रही है ज्ञात हो यह वार्ड नगर पंचायत कंचन सोनी का है यही से वो पार्षद के साथ नगर पंचायत के अध्यक्ष भी है आखीर इन छोटे मोटे समस्याओं का निराकरण कयो नही हो रहा है वहीं अधिकारियों की बात करे तो अधिकारी भी निरकुश हो गए अब देखना है की प्रशासन कया कार्यवाही करती है