
राजनांदगांव
शशांक उपाध्याय(7000170113)
राजनांदगांव शहर के मोहरा शिवनाथ नदी के पास मुखबिर के सूचना के आधार पर चार पहिया गाडी के चेंकिग के दौरान अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी करते 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 6 लाख 25 हजार कीमत के गांजा और तस्करी मे उपयोग कर रहे 2 लग्जरी कार को बरमद करने मे बसतपुर पुलिस ने सफलता हासिल की है।पुलिस को मुखबिर के द्धारा सूचना मिली थी की 2 लग्जरी कार उडीसा से राजनांदगांव की गांजा परिवहन कर मध्यप्रदेश ले जा रहे है जिस पर राजनांदगांव पुलिस ने मोहरा शिवनाथ नंदी के पास अलग अलग टीम बनाकर नाकेबंदी कर रखी थी और नाकेबंदी मे लगी टीम उडीसा के तरब से आ रही हर गाडी की चेंकिग कर रही थी
वही चेंकिग के दौरान बीना नंबर के 2 लग्जरी कार संदिग्ध गतिविधियां के साथ साथ आ रहे थे और पुलिस की चेंकिग देखकर गाडी आगे निकाल रहे थे जिसपर पुलिस ने नाकेबंदी कर कार को रोककर गाडी की डिक्की खोलकर चेंकिग किया जिसपर भारी मात्रा मे गांजा रखा पाया गया।पुछताछ मे बताया की गांजा को उडीसा से मध्यप्रदेश बेचने अवैध रूप से तस्कर कर रहे थे। पाँचो आरोपियों से 6 लाख 25 रूपये कीमत की 125 किलो गांजा सहित चार पहिया वाहन स्वीप्ट डिजायर और अल्टो कार को बरामद कर गांजा के अंतर्राज्यीय गिरोह के 5 सदस्यों को पकडने मे पुलिस ने एक बडी सफलता हासिल की है।