तिल्दा- रायपुर से लगे तिल्दा शहर में पुलिस द्वारा किये गए कार्यवाही में जुआ खेल रहे 18 जुआरी गिरफ्तार किये गए। जुआरियों के बिच फैला डर का माहौल सभी बड़े जुआरी हो रहे है सतर्क।
मुखबिर से सूचना मिली थी कि 2 -3 दिन से तिल्दा में बड़ा जुआ चल रहा है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा माइक 3 तारकेश्वर को योजना बनाकर कार्यवाही करने निर्देशित दिया गया। रायपुर ग्रामीण एडिशनल SP माइक-3 द्वारा योजना बनाया गया। DSP (P) पारुल व प्रशांत के नेतृत्व में लगभग 20 सदस्यीय पुलिस टीम द्वारा रेड दिया गया। रेड के दौरान 18 व्यक्ति जुआ खेलते हुए रंगेहाथ पकड़े गए। पकडे गए जुआरियों से लगभग 14.5 लाख की रकम नकद बरामद किया गया है।