
नवापारा (राजिम) दिव्य सेन सभा भवन नवापारा मे नगर सेलून संघ के द्वारा दिन – मंगलवार को नगर सेलून संघ का मासिक मीटिंग रखा गया था जिसमे वर्तमान मे ढ़ेड़ही पार देशहा सेन समाज के नव नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष श्री घनश्याम दिवाकर एवं समाज सेवी श्रीमती पुष्पा हरीश बैरवा सरपंच ग्राम तर्री का सम्मान किया गया संक्षिप्त शब्दो मे भाषण मे श्री दिवाकर ने कहा की सम्पूर्ण प्रदेश मे सामाजिक प्रकरणों पर एक ही बैलाज का पालन कर प्रदेश सेन समाज के एकता पर जोर दिया वही मति पुष्पा बैरवा ने सामाजिक सम्मान पर हर्ष व्यक्त किये
और ग्राम सभा मे सर्वसम्मति सें ग्राम पंचायत तर्री मे सेन समाज हेतु भवन के लिए भूमि आरक्षीत करने हेतु आश्वासन दिया संरक्षक संतु सेन समाज के सदस्यों को आपसी सहयोग कर समाज को आगे बढ़ाने के लिए संगठीत होने का आवहन किया की जमा मस्जिद के सामने नवीन प्रतिष्ठान ब्यूटी शॉप द्वारा सेलून संघ के द्वारा की गई नई रेट सूची बोर्ड बनाकर प्रदान किया गया समस्त सेंलून दुकान दारो को वितरण किया गया और सेलून संघ द्वारा उनका सम्मान किया गया कार्यक्रम के अंत मे आभार व्यक्त श्री प्रमोद सेन के द्वारा किया गया
आज के कार्यक्रम मे मुख्य रूप सें अध्यक्ष – श्री गोविन्द सेन, पूर्व अध्यक्ष – श्री शंकर सेन, संरक्षक – श्री संतु सेन एवं आंनद दिवाकर, उपाध्यक्ष – श्री राजू सेन एवं युवराज सेन, सचिव – विजय सेन, कोषाध्यक्ष – देवेन्द्र सेन, और अनिल सेन, भंडारी सेन, रामस्वरूप सेन, प्रमोद, मेघराज, संजय, मुकेश, पवन, प्रकाश, नरेश, कौशल, भागवत, दुलेश, मोनू, चन्दन, नीलेश, लिलेश, शिवदयाल, राजू, रिंकू, प्रमेन्द्र, निखिल, दिपेश,नरोत्तम, सोमनाथ, नरसिंग,रिखब,रमन, ठाकुर राम, पुनीत, योगेश, चेतन,अमित, दिपेश,एवं समाज सेवक – रामस्वरूप सेन सहित समाज के सभी सदस्य उपस्थित थे !
तुकाराम कंसारी की रिपोर्ट..