ट्रैक्टरो में रोज की चलानी कार्यवाही से नाराज ट्रैक्टर संघ का फूटा आक्रोश….

धमतरी — शहर से लगे नहर नाका के पास कल सुबह उस वक्त राहगीरों की भीड़ जमा हो गई जब ट्रैक्टर संघ के लोगो का गुस्सा फुट पड़ा , पुलिस विभाग के एक एएसआई. समेत अन्य पुलिस कर्मियों के उपर ट्रैक्टरों पर लगातार कार्यवाही करने को लेकर गुस्सा फूट पड़ा। ट्रैक्टर संघ के लोगो ने पुलिस कर्मियों को खूब फटकार लगाते हुए खरी खोटी तक सुना डाली। इतना ही नहीं खूब खरी खोटी सुनने के बाद प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक पुलिस खुद मौके से चलते बनी।
आपको बता दें कि ट्रैक्टरों से लगातार शहर में रेत की आपूर्ति की जाती है। जिस काम में शहर व आसपास के सैकड़ों ट्रैक्टर सड़कों पर फर्राटे भरते नजर आते हैं।
नए एसपी के आने के बाद लगातार चलानी कार्यवाही सभी क्षेत्रों के साथ नहर नाका के पास पुलिस की जांच कार्यवाही अक्सर होती रहती है। इस कार्यवाही के खिलाफ ट्रैक्टर संघ ने पुलिस वालों के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया उनका कहना है
हमारे ऊपर ही कार्यवाही क्यों बाकी हाइवा में कार्यवाही क्यों नहीं होती , कागजात पूरे होने के बाद भी टारगेट पूरा करने के नाम पर फाइन काटा जा रहा है जिससे ट्रैक्टर संघ में नाराजगी है ,
ट्रैक्टर संघ ने कहा कि धमतरी पुलिस अधीक्षक का आदेश है कि सभी गाड़ियों पर कार्यवाही हो पर सिर्फ ट्रैक्टरों पर रोजाना कार्यवाही करना गलत है।