बड़ी खबर
ट्रक की ठोकर से 6 गोवंश की मौत , थाने में fir के बाद ट्रक जब्त…..

धमतरी- लगातार धमतरी में सड़क दुर्घटनाओं से गोवंश की मृत्यु होती रहती है कल रात्रि करीब 3:00 बजे संबलपुर के धरम ढाबा के पास ट्रक क्रमांक ap 07 tw 4444 द्वारा गौ वंश की दुर्घटना की जानकारी धर्मसेना के गौरक्षा प्रमुख पुष्पेंद्र साहू,ब्लड बैंक प्रभारी पप्पू साहू को मिली कि एक ट्रक ने 6 गोवंश को ठोकर मार दी है
जिसके बाद तक तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर थाना अर्जुनी को सूचना दिया गया जिसके बाद ट्रक क्रमांक ap 07 tw 4444 को थाने ले जाया गया ,सुबह थाने में जाकर पुष्पेंद्र साहू और पप्पू साहू , सोनू नेताम , डेमन यादव,ने एफ आई आर कराकर कार्रवाई की मांग किया गया इसके बाद सभी गौ वंशो का पोस्टमार्टम कर उनका अंतिम संस्कार किया गया