
Rj NEWS रायपुर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने एक बार फिर ढाई-ढाई साल अटकलों को बढ़ा दिया है। टीएस बाबा ने एक सवाल के जवाब में कहा है कि सारी बातें हाईकमान के पास है और उसमें विचार चल रहा है।
दरअसल, सोशल मीडिया में टीएस बाबा के मुख्यमंत्री नहीं बनने पर तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन करने की अफवाह फैलाई है। अंबिकापुर में टीएस बाबा से पत्रकारों ने इस विषय को लेकर उनकी प्रतिक्रिया चाही।
तब टीएस बाबा ने कहा – “ये मेरे कुछ विशेष शुभचिंतक हैं, छत्तीसगढ़ में भी और दिल्ली में भी…ट्वीटर की दुनिया में बहुत ज्यादा प्रेम करने वाले कुछ लोग हो गये हैं। ये लोग समय समय पर मेरे को नुकसान पहुंचे, इसके लिए ट्वीट करते रहते हैं। कभी कुछ डाल देते हैं, कभी कुछ डाल देते हैं। उन्ही में से एक है, जो तृणमूल कांग्रेस वाली जो बात आयी है। जब हाईकमान के पास सारी बातें रहती है और हाईकमान जब बातों पर विचार कर रहा है, तो बाहर जाने की क्या जरूरत है। या तो ऐसे लोगों के पास कुछ करने के लिए नहीं है या फिर उनसे करवाया जा रहा है, कि ऐसा निकाल लो….तो मजा ही ले लो, या बाबा को नुकसान पहुंचाओं। ऐसी बातें अगर सामने आती है… ऐसी मानसिकता वाले लोग हैं जो इस तरह का प्रचार करते हैं”